Umar Akmal did not seem prepared to show remorse nor did he seek an apology for failing to report corrupt approaches, chairman of the Pakistan Cricket Board's disciplinary panel has observed in his detailed judgement after imposing a three-year ban on the temperamental batsman.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने प्रतिबंधित बल्लेबाज उमर अकमल पर एक और आरोप लगाया है, अध्यक्ष ने कहा कि उमर अकमल ने भ्रष्ट संपर्कों की जानकारी देने में नाकाम रहने के लिए किसी तरह का पछतावा नहीं दिखाया और ना ही उसने इसके लिए माफी मांगी, अनुशासन समिति ने इस बल्लेबाज पर लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध पर विस्तृत फैसले में यह बात कही।
#PCB #UmarAkmal #UmarAkmalBan